Use of "should have + v3"

इसका प्रयोग "ना चाहिए था", "ना चाहिए थी",को बताना में किया जाता है |
Structure - S + should have + V3
Structure - S + should not have + V3
Structure - Should + S + have + V3
Structure - What/why + should + S + have + V3
(Note - अब हम सिख चुके है कि negative and interrogative किसे कहते है और क्या होता है इसलिए मैं अब इसको अलग अलग करके नहीं दिखा रहा हूँ| थोडा सा दिमाग आप लोग भी लगाओ ना यार)
Ex :-
हमलोगों को यंहा आना चाहिए था - We should have come here.
उसे नहीं बुलाना चाहिए था - He should not have called.
क्या उसे दे देना चाहिए था - Should he have given ?
राम को स्कुल क्यों जाना चाहिए था - Why should Ram have gone to school.

This entry was posted by Mr. QUIETY. Bookmark the permalink.

Leave a Reply