Tense

Tense तीन प्रकार के होते है -
1. Present Tense (वर्तमान काल)
2. Past Tense (भूतकाल)
3. Future Tense (भविष्य काल)

Present Tense चार प्रकार के होते है -
1. Present Indefinite Tense
2. Present Continuous Tense
3. Present Perfect Tense
4. Present Perfect Continuous Tense

Past Tense चार प्रकार के होते है -
1. Past Indefinite Tense
2. Past Continuous Tense
3. Past Perfect Tense
4. Past Perfect Continuous Tense


Future Tense चार प्रकार के होते है -
1. Future Indefinite Tense
2. Future Continuous Tense
3. Future Perfect Tense
4. Future Perfect Continuous Tense


Present Indefinite Tense
जिस क्रिया के अंत में ता है, ती है, ते है, ती हूँ आदि लगा रहे तो हम समझेंगे कि वाक्य Present Indefinite Tense का है|
Structure - Subject + v1/v5 + Complement.

 Example -
मैं जाता हूँ - I go.
हमलोग खाते है - we eat.
वह जाती है - She goes.
राम खाता है - Ram eats.
मैं एक पुस्तक पढता हूँ - I read a book.
मैं स्कूल जाता हूँ - I go to school.
सूर्य पूरब में उगता है - The sun rises in the east.
मैं यह काम करता हूँ - I do this work.
गाय दूध देती है - The cow gives milk.
गायें दूध देती है - cows give milk.
Try to solve

मैं खाता हूँ |
हमलोग पढ़ते है |
तुम खेलते हो |
आपलोग पढ़ते है
वह जाता है |
वह जाती है |
राम जाता है |
राम और श्याम जाते है |
मेरे पिताजी मुझे प्यार करते है |
मेरी माँ मुझे प्यार करती है |
वह मुझे जानता है |
वह मुझे पढ़ाती है |
राम और सीता पढ़ते है |
तुम भारत में रहते हो |
राम और श्याम रात में पढ़ते है |
Negative Sentences
Structure - subject + do not/does not +v1+complement 

 
Example -
मैं नहीं खाता हूँ - I do not eat.
राम नहीं खाता है - Ram does not eat.
हमलोग नहीं पढ़ते है - We don't read.
तुम स्कुल नहीं जाते हो - You don't go to school.
गाय मांस नहीं खाती है - The cow doesn't eat meat.
गायें मांस नहीं खाती है - Cows don't eat meat.
मेरी गाय दूध नहीं देती है - My cow does not give milk.
मेरी गायें दूध नहीं देती है - My cows do not give milk.
राम और श्याम नहीं पढ़ते है - Ram and Shyam do not read.
Try to Solve
मैं नहीं हँसता हूँ |
मैं नहीं गाता हूँ|
तुमलोग नहीं पढ़ते हो |
हमलोग तुमको प्यार नहीं करते है |
तुम अंग्रेजी नहीं जानते हो |
तुम अपने देश को प्यार नहीं करते हो |
आपलोग काम नहीं करते है |
आपकी पत्नी आपकी मदद नहीं करती है |
वह पटना में नहीं रहता है |
वह तुमको पसंद नहीं करती है |
सीता और गीता काम नहीं करते है |
Interrogative sentences  and Negative Interrogative Sentences
Structure - Do/Does + S + v1 + Complement ?
Structure - Do/Does + S + Not + v1 +
Complement ?
Structure - What/When/where/Why/how/Whom + Do/Does + S + v1 + Complement ?
Structure - What/When/where/Why/how/Whom + Do/Does + S + not + v1 + Complement ?

 [note -Do not/ does not को  Don't/Doesn't भी लिख सकते है]

Example -
क्या मैं खाता हूँ ? - Do I eat ?
क्या सीता गाती है ? - Does Sita sing ?
क्या वह आता है ? - Does He come ?
क्या मेरी माँ खाना बनाती है ? - Does My mother cook food ?
क्या आप व्यायाम करते है ? - Do you take exercise ?
क्या आप अंग्रेजी नहीं जानते है ? - Do You not know english ?
क्या सीता गाना नहीं गाती है ? - Does Sita not sing a song ?
क्या कुत्ते रात में नहीं भोंकते है ? - Don't dogs bark at night ?
आप कंहा  रहते है ? - Where do you live ?
वे सब कंहा पढ़ते है ? - Where do they read ?
सीता क्या खाती है ? - What does sita eat ?
मैं क्या चाहता हूँ ? - What do i want ?
आपका भाई कैसे पढता है ? - How does your brother read ?
वे लोग कब काम करते है ? - When do they work ?
तुम किन्हें पसंद करते हो ? Whom do you like ?
तुम क्यों नहीं पढ़ते हो ? - Why do you not read ?
सीता क्यों नहीं गाना गाती है ? - Why does sita not sing a song? or Why doesn't sita sing a song?
बच्चे क्यों नहीं आते है ? - why do the children not come ? or Why don't the children come ?
Try to Solve
क्या मैं खाता हूँ ?
क्या तुम गाते हो ?
क्या वह गाती है ?
क्या वे लोग व्यायाम करते है ?
क्या वे लोग धुम्रपान करते है ?
क्या तुम्हारा भाई अंग्रेजी जानता है ?
क्या सीता कि बहन अंग्रेजी जानती है ?
क्या आपके भाई सब दिल्ली में रहते है ?
क्या आप लोग विज्ञान नहीं जानते है ?
क्या मैं तुमसे प्यार नहीं करता हूँ ?
क्या वह श्याम कि मदद नहीं करता है ?
क्या तुम भात नहीं खाते हो ?
क्या रामू बाजार नहीं जाता है ?
क्या लता अंग्रेजी नहीं जानती है ?
क्या तुम रेखा को जानते हो ?
राम क्या पढता है ?
तुम क्या चाहते हो ?
आप क्या करते है ?
राम कंहा रहता है ?
वे कब पढ़ते है ?
तुमलोग कब सोते हो ?
वे लोग कैसे रहते है ?
तुम झूठ क्यों बोलते हो ?
राम स्कुल क्यों जाता है ?
तुम किन्हें पसंद करते  हो ?
मैं सब कुछ क्यों नहीं जानता हूँ ?
आपका बेटा प्रतिदिन स्कुल क्यों जाता है ?
मैं कैसे नहीं पढता हूँ ?
वह क्यों नहीं हँसती है ?
भगवान् कंहा नहीं रहते है ?
वह क्यों नहीं रोती है ?
तुमलोग किसी को नहीं जानते हो ?
आप सुबह क्यों नहीं उठते है ?
तुम दिल्ली में क्यों नहीं रहते हो ?
 [note- जब "क्या" Subject के पहले आता है, तब Do/Does का प्रयोग होता है, "what" का नहीं, परन्तु जब "क्या" subject के बाद आता रहता है, तो What का प्रयोग do/does के पहले होता है]

Present continuous Tense
किसी वाक्य के क्रिया के अंत में रहा है, रही है, रही हूँ, रहा हूँ, आदि लगा रहे हो तो हम समझेंगे कि वाक्य Present continuous tense में है |
Structure - Subject + is/are/am + v4 +complement .

Example -
मैं खा रहा हूँ - I am eating.
मैं आम खा रहा हूँ - I am eating mango.
वह पटना जा रही है - she is going to patna.
Try to Solve
मैं जा रहा हूँ |
हमलोग पढ़ रहे है |
सीता भोजन पका रही है |
मेरा भाई गाना गा रहा है |
वह कल आ रही है |
मैं कल एक गाडी खरीद रहा हूँ |
Negative Sentences
Structure - Subject + is/are/am + not + v4 + complement.

Example -
मैं हँस नहीं  रहा हूँ - I am not laughing.
वह कल पटना नहीं जा रहा है - He is not going to patna tomorrow.
हमलोग आम नहीं खा रहे है - We are not eating mango.
Try to solve
मैं हल्ला नहीं कर रहा हूँ |
हमलोग घर नहीं जा रहे है |
सीता नहीं टहल रही है |
वह सोमवार को नहीं आ रही है |
बच्चे नहीं खेल रहे है |
तुम नहीं पढ़ रहे हो |
Interrogative Sentences and Negative Interrogative Sentences
Structure - (i) Am/Is/Are + Subject + v4 + complement ?
(ii)
Am/Is/Are + Subject + not + v4 + complement ?
Structure - (i) What/How/When/What+Am/Is/Are + Subject + v4 + complement ?(ii)What/How/When/What+ Am/Is/Are + Subject + not + v4 + complement ?
Example -
क्या मैं खा रहा हूँ ? - Am I eating ?
क्या मैं नहीं खा रहा हूँ ? - Am I not eating ?
तुम क्या कर रहे हो ? - what are you doing ?
तुम क्या नहीं कर रहे हो ? -what are you not doing ?
Try to solve 
क्या राम पढ़ रहा है ?
क्या राम नहीं पढ़ रहा है ?
सीता कब आ रही है ?
सीता गाना गाने क्यों नहीं जा रही है ?
क्या बच्चे नहीं दोड़ रहे है ?
बच्चे क्यों नहीं दोड़ रहे है ?
क्या तुम सोने जा रही हो ?
तुम सोने क्यों जा रही हो ?
क्या तुम कल पटना जा रहे हो ?
वह कैसे अगले हफ्ते आ रही है ?
तुम क्या सीखने कि कोशिश कर रहे हो ?
वे लोग पटना क्यों नहीं जा रहे है ?
तुम्हारा दोस्त अपनी गाडी तुमको क्यों नहीं दे रहा है ?
ये लोग तुम्हारी मदद क्यों नहीं कर रहे है ?
राम कंहा जा रहा है ?
Present Perfect Tense
जिस वाक्य के क्रिया के अंत में चूका है, चुकी है, चुके हैं, आ है, इ है, आदि लगा रहे तो हम समझेंगे कि यह वाक्य Present Perfect Tense का है |  
Structure - Subject + have/has + v3 + complement.

Example -
मैं खा चूका हूँ -  I have eaten.
मैंने श्याम को देखा है - I have seen shyam.
वह स्कुल गया है - He has gone to school.
राम सो चूका है - Ram has slept.
लडको ने कुर्सी तोड़ी है - The boys have broken the chair.

Try to solve
मैं खेल चूका हूँ |
हमलोग पढ़ चुके है |
तुम खा चुके हो |
सीता जा चुकी है|
उसने कड़ी मेहनत की है |
उसने मेरी कलम तोड़ दी है |
वे लोग खा चुके है |
वह पटना गया है |
मैंने काम कर लिया है |
Negative Sentences
Structure - Subject + have/has + not + v3 + complement


Example -
मैंने श्याम को नहीं देखा है | - I have not seen shyam.
राम ने मोहन को नहीं पीटा है - Ram has not beaten Mohan.
Try to Solve 
बच्चे स्कुल नहीं गए है |
सूर्य अस्त नहीं हुआ है |
हमलोगों ने ये पेड़ नहीं काटा है |
उसने कोई चोर नहीं पकड़ा है |
तुम सच नहीं बोलते हो |
वह वापस नहीं हुआ है |
Interrogative Sentences and Negative Interrogative Sentences 
Structure - (i) Have/Has + Subject + v3 + complement ?
(ii)
Have/Has + Subject + not + v3 + complement ?
Structure - (i) What/How/When/What + Have/Has + Subject + v3 + complement ?(ii)What/How/When/What+ Have/Has + Subject + not + v3 + complement ?
Example -
क्या तुमने राम को पीटा है ? - Have you beaten ram ?
क्या तुमने राम को नहीं पीटा है ? - Have you not beaten ram ?
तुमने राम को क्यों पीटा है ? - Why have you beaten ram ?
तुमने राम को क्यों नहीं पीटा है ? - Why have you not beaten ram ?
Try to Solve
क्या वे लोग यंहा आये है ?
क्या राम ने अपना काम किया है ?
क्या बच्चे सो चुके है ?
क्या आपका भाई आया है ?
क्या आपने नहीं खाया है ?
क्या आपने श्याम को नहीं देखा है ?
क्या राम ने झूठ बोला है ?
क्या वह अपना काम नहीं कर चुकी है ?
आपने यह काम क्यों नहीं किया है ?
आपने क्या किया है ?
राम ने गाडी क्यों खरीदी है ?
वे लोग कंहा गए है ?
बच्चे क्यों नहीं सोये ?
राम वंहा क्यों नहीं गया है ?
तुमने राम की मदद क्यों नहीं की है ?
Present Perfect Continuous Tense
जिस वाक्य के क्रिया के अंत में ता रहा हूँ, ती रही हूँ, ते रहे हो, अ रहा हूँ, इ रहा हूँ, आदि लगा रहे तो हम समझेंगे की यहाँ वाक्य Present Perfect Continuous tense में है | इसके साथ ही साथ जब वाक्य में भूतकालिक समयसूचक शब्दों का व्यवहार हो (जैसे- एक घंटा से, दो दिन से , दो वर्ष से, 3 बजे से, 1990 से आदि) तो यह भी Present Perfect Continuous tense में आता है परन्तु इस तरह के वाक्य को बनाते समय verb के बाद Since या For लगाया जाता है.
Structure - Subject + have been/has been + v4 + Since/for + complement.

(यदि वाक्य में निश्चित समय का बोध हो, तो Since का प्रयोग करेंगे, तथा अनिश्चित समय का बोध होने पर For का प्रयोग किया जाता है )
Example -
मैं पढता रहा हूँ - I have been reading.
वह पढता रहा है - He has been reading.
वे लोग पढ़ते रहे है - They have been reading.
सीता इंतज़ार करती रही है - Sita has been waiting.
सीता दो वर्षो से इंतज़ार करती रही है - Sita has been waiting for two years.
मैं दो वर्षो से रह रहा हूँ - I have been living for two years.
वे लोग सुबह से दोड़ रहे है - They have been running since morning.
मैं इस स्कुल में दस वर्षो से पढ़ रहा हूँ - I have been reading in this school for ten years.
हमलोग 1980 से अंग्रेजी सीख रहे है - We have been learning English since 1980.
वह सुबह से टहल रहा है - He has been walking since morning.
बच्चे दो घंटो से हल्ला कर रहे है - The children have been making noise for two hours.
बच्चे हल्ला कर रहे है - The children are making a noise. (यह continuous कहलायेगा)
सीता गत मंगलवार से काम कर रही है - Sita has been working since Tuesday last.
Try to Solve
मैं खाता रहा हूँ |
तुम कहते रहे हो |
सीता सुबह से गाती रही है |
वे लोग दो वर्षो से पढ़ते रहे है |
मैं सुबह से दोड़ रहा हूँ |
मैं 1984 से इस स्कुल में पढ़ रहा हूँ |
हमलोग अनेक वर्षो से संघर्ष कर रहे है |
तुम गत सोमवार से अंग्रेजी सीख रहे हो |
वह चार वर्षो से परीक्षा की तैयारी कर रहा है |
वह आठ घंटो से सो रही है |
मैं सुबह से आपका इंतज़ार कर रहा हूँ |
वे लोग घंटो से तैर रहे है |
मैं 9 बजे से व्यायाम कर रहा हूँ |

Negative Sentences
Structure - Subject + have not been/has not been + v4 + since/for + complement.

Example -
वह नहीं पढता रहा है - He has not been reading.
मैं सुबह से नहीं दोड़ रहा हूँ - I have not been running since morning.
वह दो दिन से काम नहीं कर रही है - She has not been working for two days.
Try to solve 
करीना दो दिन से इन्तजार नहीं कर रही है |
मैं सुबह से काम नहीं कर रहा हूँ |
वे वर्षो से अंग्रेजी नहीं पढ़ रहे है |
मैं 1980 से इस स्कुल में नहीं आ रही हूँ |
सीता गत सोमवार से काम नहीं कर रही है |
विधार्थी लोग दो घंटो से हल्ला नहीं कर रहे है |
Interrogative Sentences and Negative Interrogative Sentences 
Structure - (i) Have/Has + Subject + been + v4+Since/for + complement ?
(ii)
Have/Has + Subject + not + been + v4 + since/for + complement ?
Structure - (i) What/How/When/What + Have/Has + Subject+ been + v4 + since/for + complement ?(ii)What/How/What/Why+ Have/Has + Subject+ + not + been + v4 + since/for + complement ?
[जब वाक्य में "कब" रहे तो शुरू में ही "Since when" लगाना चाहिए | जैसे - आप कब से श्याम की मदद कर रहे है - Since when have you been helping shyam?]
Example -
क्या वह सुबह से दोड़ रहा है ? - Has he been running since morning ?
क्या तुम वर्षो से यह काम नहीं कर रहे हो ? - Have you not been doing this work for years ?
सीता एक घंटे से क्या पढ़ रही है ? - What has sita been reading for an hour ?
सुरेश सुबह से क्यों नहीं पढ़ रहा है ? - why has suresh not been reading since morning.
आप क्या करते रहे है ? what have you been doing ?
Try to Solve
क्या सोहन सुबह से सो रहा है ?
क्या सुबह से वर्षा नहीं हो रही है ?
आपका बच्चा एक घंटे से क्यों चिल्ला रहा है ?
आप बच्चा दो घंटे से क्यों नहीं पढ़ रहा है ?
क्या वे देश की सेवा नहीं करते रहे है ?
क्या वे लोग 9 बजे से व्यायाम नहीं कर रहे है ?
क्या राम 1980 से पढ़ रहा है ?
क्या मैं 1985 से तुम्हे नहीं पढ़ा रहा हूँ ?
सुबह से वर्षा क्यों हो रही है ?
आप वंहा कब से नहीं जा रहे है ?
सरकार वर्षो से क्या कर रही है ?
वह कैसे पिछले तीन वर्षो से सफलता पाने के लिए कोशिश कर रहा है ?
वह सुबह से कंहा पढ़ रही है ?
तुम इस स्कुल में कब से पढ़ रहे हो ?
वे लोग 10 बजे से क्या कर रहे है ?


Past Indefinite Tense
जिस क्रिया के अंत में आ, इ, ए, या, या थी, हा थी, दी thee, या थे, आदि लगा रहे तो हम समझेंगे कि वाक्य Past Indefinite Tense का है|
Structure - All Subject + v2 + Complement.
 Example -
मैं गया  - I went.
हमलोग  ने खाया  - we eaten.
वह गई- She went.
राम पटना गया था  - Ram went to patna.
मैंने  एक पुस्तक पढ़ा था - I read a book.
दशरथ अयोध्या में राज करते थे - Dashrath reigned in Ayodhya.
आग लगी - A fire broke out.
सरकार ने गरीबो कि मदद की - The government helped the poor.
Try to solve

मैंने  खाया |
हमलोग गए |
तुम खेले |
वह मेरे पास आया |
राम ने मुझे एक पुस्तक दी |
उसने मुझे गाली दी थी |
सीता ने रोटी खायी |
Negative Sentences
Structure - All subject + did not +v1+complement 
 
Example -
मैंने  नहीं खाया - I did not eat.
राम नहीं सोता - Ram did not sleep.
तुम स्कुल नहीं गए - You didn't go to school.
उन लोगो ने कोशिश नहीं की - They didn't try.
तुम उसे मारना नहीं चाहते थे - you didn't want to kill him.
Try to Solve
मैंने नहीं देखा |
मैंने इसे बुरा नहीं माना |
तुमने मुझे चेतावनी नहीं दी|
तुम स्कुल जाना नहीं चाहते थे |
उसने मैच जितने की कोशिश नहीं की |
मैंने आपका पत्र नहीं पाया |
वे मुझे प्यार नहीं करते थे |
Interrogative sentences  and Negative Interrogative Sentences
Structure - Did + All Subject + v1 + Complement ?
Structure - Did + All Subject + Not + v1 +
Complement ?
Structure - What/When/where/Why/how/Whom + Did + All S + v1 + Complement ?
Structure - What/When/where/Why/how/Whom + Did + All S + not + v1 + Complement ?

 [note -Did not को  Didn't भी लिख सकते है]
Example -
क्या मैंने खाया ? - Did I eat ?
क्या सीता गायी ? - Did Sita sing ?
क्या वह आया ? - Did He come ?
क्या मेरी माँ ने खाना बनायीं है ? - Did My mother cook food ?
क्या आपने  व्यायाम किया ? - Did you take exercise ?
क्या तुमने गाली नहीं दी ? - Did you not abuse ?
क्या मोहन ने यह काम करना नहीं चाह - Did Mohan not want to do this work ?
क्या सीता गाना नहीं गायी ? - Didn 't Sita sing a song ?
क्या कुत्ते रात में नहीं भोंके ? - Did dogs not bark at night ?
वह कंहा गया ? - Where did he go ?
मैंने क्या किया ? - What did I do ?
आपने परीक्षा की तैयारी कैसे की ? - How did you prepare for the examination ?
सीता क्यों नहीं गाना गायी ? - Why did sita not sing a song? or Why didn't sita sing a song?
बच्चे क्यों नहीं आये ? - why did the children not come ? or Why didn't the children come ?
Try to Solve
क्या मैं खाया ?
क्या तुम गये ?
क्या वह गायी ?
क्या उन लोग ने व्यायाम किया ?
क्या आप लोगो ने  विज्ञान नहीं जाना ?
क्या मैंने  तुमसे प्यार नहीं किया ?
राम क्या पढ़ा  ?
तुमने  क्या चाहा ?
आपने  क्या किया ?
तुमलोग पटना कब गए थे ?
बच्चे कब आये ?
लड़के स्कुल क्यों नहीं गये ?
वह क्यों नहीं हँसी ?
आपने क्यों नहीं ध्यान दिया ?
Past continuous Tense
किसी वाक्य के क्रिया के अंत में रहा था, रही थी, रही थी, रहे थे, आदि लगा रहे हो तो हम समझेंगे कि वाक्य Past continuous tense में है |
Structure - Subject + was /were + v4 +complement .

Example -
मैं खा रहा था - I was eating.
मैं आम खा रहा था - I was eating mango.
वह पटना जा रही थी  - she was going to patna.
लड़के दोड़ रहे थे - The boys were running.
Try to Solve
मैं जा रहा थी |
हमलोग पढ़ रहे थे |
सीता भोजन पका रही थी |
मेरा भाई गाना गा रहा था |
वह कल आ रही थी |
मैं कल एक गाडी खरीद रहा था |
Negative Sentences
Structure - Subject + was /were + not + v4 + complement.

Example -
मैं हँस नहीं  रहा था  - I was not laughing.
वह कल पटना नहीं जा रहा था  - He was not going to patna tomorrow.
हमलोग आम नहीं खा रहे थे  - We were not eating mango.
Try to solve
मैं हल्ला नहीं कर रहा था  |
हमलोग घर नहीं जा रहे थे  |
सीता नहीं टहल रही थी  |
बच्चे नहीं खेल रहे थे  |
तुम नहीं पढ़ रहे थे |
Interrogative Sentences and Negative Interrogative Sentences
Structure - (i) was/were + Subject + v4 + complement ?
(ii)
was/were + Subject + not + v4 + complement ?
Structure - (i) What/How/When/What+ was/were + Subject + v4 + complement ?
(ii)What/How/When/What+ was/were + Subject + not + v4 + complement ?
Example -
क्या मैं खा रहा था  ? - was I eating ?
क्या मैं नहीं खा रहा था  ? - was I not eating ?
तुम क्या कर रहे थे  ? - what were you doing ?
तुम क्या नहीं कर रहे थे ? -what were you not doing ?
Try to solve 
क्या राम पढ़ रहा था  ?
क्या राम नहीं पढ़ रहा था  ?
सीता कब आ रही थी  ?
सीता गाना गाने क्यों नहीं जा रही थी ?
क्या बच्चे नहीं दोड़ रहे थे  ?
बच्चे क्यों नहीं दोड़ रहे थे ?
क्या तुम सोने जा रही थी  ?
तुम सोने क्यों जा रही हो ?
क्या तुम कल पटना जा रहे थे  ?
वह कैसे अगले हफ्ते आ रही थी  ?
तुम क्या सीखने कि कोशिश कर रहे थे ?
वे लोग पटना क्यों नहीं जा रहे थे  ?
तुम्हारा दोस्त अपनी गाडी तुमको क्यों नहीं दे रहा था ?
ये लोग तुम्हारी मदद क्यों नहीं कर रहे थे  ?
राम कंहा जा रहा था ?

Past Perfect Tense
जिस वाक्य के क्रिया के अंत में चूका था, चुकी थी, चुके थे, आ था, इ थी, या था, यी थी आदि लगा रहे तो हम समझेंगे कि यह वाक्य Past Perfect Tense का है |  
Structure - All Subject + had + v3 + complement.
Example -
मैं खा चूका था -  I had eaten.
मैंने श्याम को देखा था - I had seen shyam.
वह स्कुल गया था - He had gone to school.
राम सो चूका था - Ram had slept.
लडको ने कुर्सी तोड़ी थी - The boys had broken the chair.

Try to solve
मैं खेल चूका था |
हमलोग पढ़ चुके थे |
तुम खा चुके थे |
सीता जा चुकी थी |
उसने कड़ी मेहनत की थी |
उसने मेरी कलम तोड़ दी थी |
वे लोग खा चुके थे |
वह पटना गया था |
मैंने काम कर लिया था |
Negative Sentences
Structure - All Subject + had + not + v3 + complement

Example -
मैंने श्याम को नहीं देखा था | - I had not seen shyam.
राम ने मोहन को नहीं पीटा था - Ram had not beaten Mohan.
Try to Solve 
बच्चे स्कुल नहीं गए थे |
सूर्य अस्त नहीं हुआ था |
हमलोगों ने ये पेड़ नहीं काटा था |
उसने कोई चोर नहीं पकड़ा था |
तुम सच नहीं बोलते थे |

Interrogative Sentences and Negative Interrogative Sentences 
Structure - (i) Had + All Subject + v3 + complement ?
(ii)
Had + All Subject + not + v3 + complement ?
Structure - (i) What/How/When/What + Had + All Subject + v3 + complement ?
(ii)What/How/When/What+
Had + All Subject + not + v3 + complement ?
Example -
क्या तुमने राम को पीटा था ? - Had you beaten ram ?
क्या तुमने राम को नहीं पीटा था ? - Had you not beaten ram ?
तुमने राम को क्यों पीटा था ? - Why had you beaten ram ?
तुमने राम को क्यों नहीं पीटा था ? - Why had you not beaten ram ?
Try to Solve
क्या वे लोग यंहा आये थे ?
क्या राम ने अपना काम किया था ?
क्या बच्चे सो चुके थे ?
क्या आपका भाई आया था ?
क्या आपने नहीं खाया था ?
क्या आपने श्याम को नहीं देखा था ?
क्या राम ने झूठ बोला था ?
क्या वह अपना काम नहीं कर चुकी थी ?
आपने यह काम क्यों नहीं किया था ?
आपने क्या किया था ?
वे लोग कंहा गए थे ?
बच्चे क्यों नहीं सोये थे ?
राम वंहा क्यों नहीं गया था ?
तुमने राम की मदद क्यों नहीं की थी ?
Past Perfect Continuous Tense
जिस वाक्य के क्रिया के अंत में ता रहा था , ती रही थी , ते रहे थे , अ रहा था, इ रहा था , आदि लगा रहे तो हम समझेंगे की यहाँ वाक्य Past Perfect Continuous tense में है | इसके साथ ही साथ जब वाक्य में भूतकालिक समयसूचक शब्दों का व्यवहार हो (जैसे- एक घंटा से, दो दिन से , दो वर्ष से, 3 बजे से, 1990 से आदि) तो यह भी Past Perfect Continuous tense में आता है परन्तु इस तरह के वाक्य को बनाते समय verb के बाद Since या For लगाया जाता है.
Structure - All Subject + had been + v4 + Since/for + complement.
(यदि वाक्य में निश्चित समय का बोध हो, तो Since का प्रयोग करेंगे, तथा अनिश्चित समय का बोध होने पर For का प्रयोग किया जाता है )
Example -
मैं पढता रहा था - I had been reading.
वह पढता रहा था - He had been reading.
वे लोग पढ़ते रहे थे - They had been reading.
सीता इंतज़ार करती रही थी - Sita had been waiting.
सीता दो वर्षो से इंतज़ार करती रही थी - Sita had been waiting for two years.
मैं दो वर्षो से रह रहा था - I had been living for two years.
वे लोग सुबह से दोड़ रहे थे - They had been running since morning.
मैं इस स्कुल में दस वर्षो से पढ़ रहा था  - I had been reading in this school for ten years.
हमलोग 1980 से अंग्रेजी सीख रहे थे - We had been learning English since 1980.
वह सुबह से टहल रहा थे - He had been walking since morning.
बच्चे दो घंटो से हल्ला कर रहे थे - The children had been making noise for two hours.
बच्चे हल्ला कर रहे थे - The children was making a noise. (यह continuous कहलायेगा)
सीता गत मंगलवार से काम कर रही थी - Sita had been working since Tuesday last.
Try to Solve
मैं खाता रहा था |
तुम कहते रहे थे |
सीता सुबह से गाती रही थी |
वे लोग दो वर्षो से पढ़ते रहे थे |
मैं सुबह से दोड़ रहा था |
मैं 1984 से इस स्कुल में पढ़ रहा था |
हमलोग अनेक वर्षो से संघर्ष कर रहे थे |
तुम गत सोमवार से अंग्रेजी सीख रहे थे |
वह चार वर्षो से परीक्षा की तैयारी कर रहा था |
वह आठ घंटो से सो रही थी |
मैं सुबह से आपका इंतज़ार कर रहा था |
वे लोग घंटो से तैर रहे थे |
मैं 9 बजे से व्यायाम कर रहा था |

Negative Sentences
Structure - All Subject + had not been + v4 + since/for + complement.
Example -
वह नहीं पढता रहा था - He has not been reading.
मैं सुबह से नहीं दोड़ रहा था - I have not been running since morning.
वह दो दिन से काम नहीं कर रही थी - She has not been working for two days.
Try to solve 
करीना दो दिन से इन्तजार नहीं कर रही थी |
मैं सुबह से काम नहीं कर रहा था |
वे वर्षो से अंग्रेजी नहीं पढ़ रहे थे |
मैं 1980 से इस स्कुल में नहीं आ रही थी |
सीता गत सोमवार से काम नहीं कर रही थी |
विधार्थी लोग दो घंटो से हल्ला नहीं कर रहे थे |
Interrogative Sentences and Negative Interrogative Sentences 
Structure - (i) Had + All Subject + been + v4+Since/for + complement ?
(ii)
Had + All Subject + not + been + v4 + since/for + complement ?
Structure - (i) What/How/When/What + Had + All Subject+ been + v4 + since/for + complement ? (ii)What/How/What/Why+ Had + All Subject+ + not + been + v4 + since/for + complement ?
[जब वाक्य में "कब" रहे तो शुरू में ही "Since when" लगाना चाहिए | जैसे - आप कब से श्याम की मदद कर रहे थे - Since when had you been helping shyam?]
Example -
क्या वह सुबह से दोड़ रहा था ? - Had he been running since morning ?
क्या तुम वर्षो से यह काम नहीं कर रहे थे ? - Had you not been doing this work for years ?
सीता एक घंटे से क्या पढ़ रही थी ? - What had sita been reading for an hour ?
सुरेश सुबह से क्यों नहीं पढ़ रहा था ? - why had suresh not been reading since morning.
आप क्या करते रहे थे ? what had you been doing ?
Try to Solve
क्या सोहन सुबह से सो रहा था ?
क्या सुबह से वर्ष नहीं हो रही थी ?
आपका बच्चा एक घंटे से क्यों चिल्ला रहा था ?
आपका  बच्चा दो घंटे से क्यों नहीं पढ़ रहा था ?
क्या वे देश की सेवा नहीं करते रहे थे ?
क्या वे लोग 9 बजे से व्यायाम नहीं कर रहे थे ?
क्या राम 1980 से पढ़ रहा था ?
क्या मैं 1985 से तुम्हे नहीं पढ़ा रहा था ?
सुबह से वर्षा क्यों हो रही थी ?
आप वंहा कब से नहीं जा रहे थे ?
सरकार वर्षो से क्या कर रही थी ?
वह कैसे पिछले तीन वर्षो से सफलता पाने के लिए कोशिश कर रहा था ?
वह सुबह से कंहा पढ़ रही थी ?
तुम इस स्कुल में कब से पढ़ रहे थे ?
वे लोग 10 बजे से क्या कर रहे थे ?

Future Indefinite Tense
जिस क्रिया के अंत में गा, गे, गी, आदि लगा रहे तो हम समझेंगे कि या वाक्य Future Indefinite Tense का है|
Structure - Subject + shall/will + v1 + Complement.

 Example -
मैं जाऊंगा - I Shall go.
हमलोग खायेंगे - we shall eat.
वह जाएगी - She will go.
राम पटना जायेगा - Ram will go to patna.
मैं  एक पुस्तक पढूंगा - I shall read a book.
सरकार  गरीबो कि मदद करेगी - The government will help the poor.
Try to solve

मैं  खाऊंगा |
हमलोग जायेंगे |
तुम खेलोगे |
वह मेरे पास आएगी |
राम  मुझे एक पुस्तक देगा |
वह मुझे गाली देगा |
सीता रोटी खाएगी |
Negative Sentences
Structure - All subject + shall/will + not + v1 + Complement 

[ shall not को shan't और will not को won't लिख सकते है |]
 
Example -
मैं नहीं खाऊंगा - I shall not eat.
राम नहीं सोयेगा - Ram will not sleep.
तुम स्कुल नहीं जाओगे - You won't go to school.
उन लोगो ने कोशिश नहीं की होगी - They won't try.
तुम उसे मारना नहीं चाहोगे - you won't want to kill him.
Try to Solve
मैं नहीं देखूंगा |
मैंने इसे बुरा  नहीं मानूंगा |
तुमने मुझे चेतावनी नहीं दोगे |
तुम स्कुल जाना नहीं चाहोगे |
उसने मैच जितने की कोशिश नहीं की होगी |
वे मुझे प्यार नहीं करेंगे |
Interrogative sentences  and Negative Interrogative Sentences
Structure - shall/will + Subject + v1 + Complement ?
Structure - shall/will + Subject + Not + v1 +
Complement ?
Structure - What/When/where/Why/how/Whom + shall/will + Subject + v1 + Complement ?
Structure - What/When/where/Why/how/Whom + shall/will + Subject + not + v1 + Complement ?

Example -
क्या मैं खाऊंगा ? - Shall I eat ?
क्या सीता गाएगी ? - Will Sita sing ?
क्या वह आएगी ? - Will He come ?
क्या आप  व्यायाम करेंगे ? - Will you take exercise ?
क्या तुम गाली नहीं दोगी ? - Will you not abuse ?
क्या मोहन यह काम करना नहीं चाहेगा ? - Will Mohan not want to do this work ?
क्या सीता गाना नहीं गाएगी ? - won't Sita sing a song ?
क्या कुत्ते रात में नहीं भोकेंगे ? - will dogs not bark at night ?
वह कंहा जायेगा ? - Where will he go ?
मैं क्या करूँगा ? - What shall I do ?
आप परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगे ? - How will you prepare for the examination ?
तुम क्यों नहीं पढोगे ? - Why will you not read ?
सीता क्यों नहीं गाना गाएगी ? - Why will sita not sing a song? or Why won't sita sing a song?
बच्चे क्यों नहीं आयेंगे ? - why will the children not come ? or Why won't the children come ?
Try to Solve
क्या मैं जाऊंगा ?
क्या तुम जाओगे ?
क्या वह गाएगी ?
क्या वे लोग व्यायाम करेंगे ?
क्या मैं तुमसे प्यार नहीं करूँगा ?
राम क्या पढ़ेगा ?
तुम  क्या चाहोगे ?
आप क्या करेंगे ?
तुमलोग पटना कब जाओगे ?
बच्चे कब आयेंगे ?
लड़के स्कुल क्यों नहीं जायेंगे ?
वह क्यों नहीं हँसेगी ?
आप क्यों नहीं ध्यान देंगे ?
Future Continuous Tense
किसी वाक्य के क्रिया के अंत में ता रहूँगा, ती रहूँगी, ते रहेंगे, आ रहूँगा, इ रहूँगी, ए रहेंगे  आदि लगा रहे हो तो हम समझेंगे कि वाक्य Future continuous tense में है |
Structure - Subject + shall be/will be + v4 +complement .

Example -
मैं खाता रहूँगा - I shall be eating.
मैं आम खाता रहूँगा - I shall be eating mango.
वह पटना जाती रहेगी - She will be going to patna.
लड़के दोड़ते रहेंगे - The boys will be running.
Try to Solve
मैं जाता  रहूँगा  |
हमलोग पढ़ते रहेंगे |
सीता भोजन पकती रहेगी |
मेरा भाई गाना गाता रहेगा |
मैं पढता रहूँगा |
मैं आपका इन्तजार करता रहूँगा |
मैं बैठा रहूँगा |
वे लोग सोए रहेंगे |


Negative Sentences
Structure - Subject + Shall/will + not+ be + v4 + complement.


Example -
मैं हँसता नहीं रहूँगा  - I shall not be laughing.
तुम पढ़ते नहीं रहोगे - You will not be reading.
उस समय मैं काम करता नहीं रहूँगा - At that time I shall not be working.
लड़के वर्ग में हल्ला नहीं करते रहेंगे - The boys won't be making a noise.
हमलोग कुछ नहीं करते रहेंगे - We shan't be doing nothing.
Try to solve
मैं हल्ला नहीं करता रहूँगा |
सीता गाना गाती नहीं रहेगी |
बच्चे नहीं खेलते रहेंगे |
तुम नहीं पढ़ते रहोगे |
वे लोग काम नहीं करते रहेंगे |
वह इस समय जाता नहीं रहेगा |
मैं परीक्षा देता नहीं रहूँगा |
वे सोते नहीं रहेंगे |
मैं इंतज़ार करता नहीं रहूँगा |
हमलोग टी. वी. देखते नहीं रहेंगे |
Interrogative Sentences and Negative Interrogative Sentences
Structure - (i) shall/will + Subject + be + v4 + complement ?
(ii)
shall/will + Subject + not + be + v4 + complement ?
Structure - (i) What/How/When/What+ shall/will + Subject + be + v4 + complement ?
(ii)What/How/When/What + shall/will + Subject + not + be + v4 + complement ?
Example -
क्या मैं खाता रहूँगा ? - Shall I be eating ?
क्या मैं खाता नहीं रहूँगा ? - Shall I not be eating ? or shan't I be eating ?
तुम क्या करते रहोगे ? - What will you be doing ?
तुम क्या नहीं करते रहोगे ? - What will you not be doing ? or What won't you be doing ?
आप क्यों नहीं उसका प्रतीक्षा करते रहेंगे ? - Why will you not be waiting for him ?
Try to solve 
क्या राम पढता रहेगा ?
क्या राम नहीं पढता रहेगा ?
क्या सीता गाती रहेगी ?
क्या आप सोते रहेंगे ?
क्या लता पढ़ती नहीं रहेगी ?
क्या वे खड़े नहीं रहेंगे ?
आप क्या करते रहेंगे ?
हमलोग कब जाते रहेंगे ?
हमलोग कंहा खेलते रहेंगे ?
वह कैसे परीक्षा की तैयारी करती रहेगी ?
बच्चे वर्ग में क्यों नहीं हल्ला करते रहेंगे ?
मैं आपका इंतज़ार क्यों नहीं करती रहूँगी ?

Future Perfect Tense
जिस वाक्य के क्रिया के अंत में चुकूँगा, चुकुंगी, चुकेंगे, चूका रहेगा, चुकी रहेंगी, चूका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, आ होगा, या होगा, ए होगा, इ होगी  आदि लगा रहे तो हम समझेंगे कि यह वाक्य Future Perfect Tense का है |  
Structure - Subject + shall have/will have + v3 + complement. 

[ यदि वाक्य में अधिक संभावना रहे, तो shall have/will have के स्थान पर might have का प्रयोग होता है |]
Example -
मैं खा चुकूँगा -  I shall have eaten.
मैं श्याम को देख चुकूँगा - I shall have seen shyam.
वह स्कुल जा चुकेगा - He will have gone to school.
राम सो चुकेगा - Ram will have slept.
वह वंहा से आ चूका होगा - He will have came from there.
वे लोग चले गये होंगे -  They will have gone.
कल बारिस हुए होगी | - It might have rained yesterday.
वह इस तरह बोला होगा - He might have spoken like this.
Try to solve
तुम अपना पाठ सिख चुकोगे |
सीता गाना गा चुकेगी |
मेरे आने से पहले वह सो चुकेगा |
पूजा करने के पहले वह स्नान कर चुकेगा |
मैं पढ़ चुकूँगा |
हमलोग जा चुकेंगे |
सीता अपना काम कर चुकी रहेगी |
तुम परीक्षा दे चुके रहोगे |
Negative Sentences
Structure - Subject + shall/will + not + have + v3 + complement 

Example -
वह इस तरह नहीं लिखा होगा - He will not have written like this.
वे लोग नहीं देखे होंगे - They will not have seen.
वह नहीं खा चुकेगा - He won't have eaten.

Try to Solve 
मैं नहीं जा चुकूँगा |
तुम्हारे आने से पहले वह नहीं जा चुकेगी |
सीता गाना नहीं गा चुकेगी |
वह नहीं सो चुकेगी |


Interrogative Sentences and Negative Interrogative Sentences 
Structure - (i) shall/will + Subject + have + v3 + complement ?
(ii)
shall/will + Subject + not + have + v3 + complement ?
Structure - (i) What/How/When/What + shall/will + Subject + have + v3 + complement ?
(ii)What/How/When/What+ shall/will
+ Subject + not + have + v3 + complement ?
Example -
क्या सीता जा चुकेगी ? - Will sita have gone ?
क्या सीता नहीं जा चुकेगी ? - Will Sita not have gone ?
वह क्या कर चूका रहेगा ? - What will he have done ?
मेरे आने से पहले वह क्यों सो चुकेगा ? - Why will he have slept before I come ?
वह क्या नहीं कर चुकेगा ? What will he not have done?

Try to Solve
क्या वे लोग वंहा जा चुकेंगे ?
क्या राम ने अपना काम कर चुकेगा ?
क्या आपका भाई आ चुकेंगे ?
क्या आप खाना नहीं  खा चुकेंगे ?
क्या राम  झूठ बोल चूका होगा ?
क्या वह अपना काम नहीं कर चुकी होगी ?
आपने यह काम क्यों नहीं किया होगा  ?
आपने क्या किया होगा  ?
वे लोग कंहा गए होंगे  ?
बच्चे क्यों नहीं सो चुके होंगे  ?
राम वंहा क्यों नहीं जा चूका होगा ?

Future Perfect Continuous Tense
जिस वाक्य के क्रिया के अंत में ता रहूँगा, ती रहूँगी, ते रहेंगे, अ रहूँगा, इ रहूँगी, आदि लगा रहे तो हम समझेंगे की यहाँ वाक्य Future Perfect Continuous tense में है | Period of time के साथ for तथा point of time के साथ from का प्रोयोग होता है | since का प्रयोग future tense में नहीं होता है |
Structure - Subject + shall have been/will have been + v4 + from/for + complement.

 Example -
मैं पढता रहूँगा  - I shall have been reading.
सीता टहलती हुई रहेगी - Sita will have been walking.

वह पढता रहेगा - He will have been reading.
वे लोग पढ़ते रहेंगे - They will have been reading.
सीता इंतज़ार करती रहेगी - Sita will have been waiting.
सीता दो वर्षो से इंतज़ार करती रहेगी - Sita will have been waiting for two years.
वे लोग सुबह से दोड़ते रहेंगे - They will have been running from morning.
मैं इस स्कुल में दस वर्षो से पढता रहूँगा - I shall have been reading in this school for ten years.
हमलोग 1980 से अंग्रेजी सीखते रहेंगे - We shall have been learning English from 1980.
वह सुबह से टहलता रहेगा - He will have been walking from morning.
बच्चे दो घंटो से हल्ला करते रहेंगे - The children will have been making noise for two hours.
सीता गत मंगलवार से काम करती रहेगी - Sita will have been working from Tuesday last.
Try to Solve
मैं खाता रहूँगा |
तुम कहते रहोगे |
सीता सुबह से गाती रहेगी |
वे लोग दो वर्षो से पढ़ते रहेंगे |
मैं सुबह से दोड़ता रहूँगा |
मैं 1984 से इस स्कुल में पढ़ता रहूँगा |
हमलोग अनेक वर्षो से संघर्ष करते रहेंगे |
तुम गत सोमवार से अंग्रेजी सीखते रहोगे |
वह चार वर्षो से परीक्षा की तैयारी करती रहेगी |
वह आठ घंटो से सोती रहेगी |
मैं 1990 से आपका इन्तजार करता रहूँगा |

Negative Sentences
Structure - Subject+shall/will + not + have been+ v4 + from/for + complement.

Example -
वह नहीं पढता रहेगा  - He will not have been reading.
मैं सुबह से नहीं दोड़ता रहेगा - I shall not have been running from morning.
वह दो दिन से काम नहीं करती रहेगी - She will not have been working for two days.
Try to solve 
करीना दो दिन से इन्तजार नहीं करती रहेगी |
मैं सुबह से काम नहीं करता रहूँगा |
वे वर्षो से अंग्रेजी नहीं पढ़ता रहूँगा |
मैं 1980 से इस स्कुल में नहीं आती रहूँगी |
सीता गत सोमवार से काम नहीं करती रहेगी |
विधार्थी लोग दो घंटो से हल्ला नहीं करते रहेंगे |
Interrogative Sentences and Negative Interrogative Sentences 
Structure - (i) shall/will + Subject + have been + v4 + from/for + complement ?
(ii)
shall/will + Subject + not + have been + v4 + from/for + complement ?
Structure - (i) What/How/When/What + shall/will + Subject+ have been + v4 + from/for + complement ? (ii)What/How/What/Why+ shall/will + Subject+  not + have been + v4 + from/for + complement ?
Example -
क्या वह सुबह से दोड़ते रहेंगे ? - Will he have been running from morning ?
क्या तुम वर्षो से यह काम नहीं करते रहोगे ? - Will you not have been doing this work for years ?
सीता एक घंटे से क्या पढ़ती रहेगी ? - What will sita have been reading for an hour ?
सुरेश सुबह से क्यों नहीं पढ़ता रहेगा ? - why will suresh not have been reading from morning.
आप क्या करते रहेंगे ? what will you  have been doing ?
Try to Solve
क्या सोहन सुबह से सोता रहेगा ?
क्या सुबह से वर्षा नहीं होती रहेगी ?
आपका बच्चा एक घंटे से क्यों चिल्लाता रहेगा ?
आपका  बच्चा दो घंटे से क्यों नहीं पढ़ता रहेगा ?
क्या वे देश की सेवा नहीं करते रहेंगे ?
क्या वे लोग 9 बजे से व्यायाम नहीं करते रहेंगे ?
क्या राम 1980 से पढ़ता रहेगा ?
क्या मैं 1985 से तुम्हे नहीं पढ़ाता रहूँगा ?
सुबह से वर्ष क्यों होती रहेगी ?
आप वंहा कब से नहीं जाते रहेंगे ?
सरकार वर्षो से क्या करती रहेगी ?
वह कैसे पिछले तीन वर्षो से सफलता पाने के लिए कोशिश करता रहेगा ?
वह सुबह से कंहा पढ़ती रहेगी ?
वे लोग 10 बजे से क्या करते रहेंगे ?



  Note - ये सब लिखने में मैंने बहुत ही सावधानी रखी है फिर भी  किसी भी गलती के लिए मैं माफ़ी चाहूँगा, अगर आपको किसी भी गलती का आभास हो तो मुझे उस गलती से अवगत करवाये, गलतिया बताने के लिए आप अपने Comments Post कर सकते है तथा अगर किसी भी विधार्थी को कोई भी वाक्य बनाने में कोई दिक्कत हो तो वह वाक्य भी Post करके आप उसका सही उत्तर कुछ दिन पश्चात जान सकते है| आशा करता हूँ आप सभी इससे लाभान्वित होंगे धन्यवाद |

34 thoughts on “Tense

  1. Bhai bahut accha gjbb behtareen bindass

    ReplyDelete
  2. पढ़ते पढ़ते मै सो गया future perfect tense

    ReplyDelete
  3. वे घर जाते है

    ReplyDelete
  4. Bhut gzab bhai aap ne itni mehnat se ye tense bnaya and ham sab tak pahuchaya thinks bhai

    ReplyDelete
  5. It's very beneficial for us.
    Thank you sir/ma'am

    ReplyDelete
  6. It's really very helpful 👍🏻👍🏻

    ReplyDelete
  7. वह टहल रहा होगा

    ReplyDelete
  8. क्या आमलोग दिल्ली जायगोक्या आप लोग भी जाएंगे इसका टेंस क्या होगा ​

    ReplyDelete
  9. Mere chhote bhai ke aane ke purv meri Mata Ji khana paka chuki hogi future perfect tense

    ReplyDelete
  10. गीता अंग्रेजी नही जानती है


    ReplyDelete
  11. Mai apna Gruh Karya kar raha hun

    ReplyDelete
  12. वह दो दिन से नहीं जा रहा था

    ReplyDelete
  13. राम रामायण पढता है

    ReplyDelete
  14. क्या तुम कल इस समय पटना जा रहे होंगे?
    इसका क्या बनेगा।

    ReplyDelete