Some Important Words

Some Important Words
  • Everyone - हर कोई/ प्रत्येक
    (यह हमेशा इंसान के लिए प्रयोग होता है )
    EX :-
    हर किसी को पढना चाहिए - Everyone should Study.
  • All - सभी/ सारे लोग
    ( यह सजीव तथा निर्जीव के लिए प्रयोग होता है )
    EX :-
    सभी लोग पढ़ रहे है - All people are reading.
    सभी किताब अच्छी है - All books are good.
  • Someone - कोई
    (singular and person के लिए प्रयोग होता है )

Read more »

Some Important stracture

Some Important Structure
  • ऐसा होने से पहले ऐसा हो चूका था |
    Structure :- Subject + had + V3, before + Subject + V2.
    EX :-
    मेरे आने से पहले वह जा चूका था - He had gone before I came.
  • अगर ये ऐसा करता तो वैसा होता |
    Structure :- if + Subject + had + V3 + then + Subject + would have + V3.
    EX :-
    अगर मैं म्हणत करती तो मैं पास कर जाती - If i had toil hard then i would have passed.
  • अगर ये ऐसा होता तो वैसा होता |
    Structure :- If + Subject + were + N/A + then + Subject + would have + V3.EX :-
    अगर वह वकील होता तो तुम्हारा केश लड़ता - If he were a advocate then he would have fought your case.

Read more »

Use of "to+Verb"

Use of "to+Verb"
1. Present में इसका प्रयोग -
Structure - Subject + am/is/are + to + .....
EX :-
मैं जाने को हूँ - I am to go.
सीता पढने वाली है - Sita is to read.
सीता रोने वाली नहीं है - Sita is not to cry.
क्या हमलोग जाने वाले है - Are we to go ?
तुम कब जाने वाले हो - When are you to go ?

Read more »

Use of 'has/have'

Use of 'has/have'
इसका अर्थ 'रखना' होता है इससे अधिकार/ संबंध का भाव प्रकट होता है |
                                           'Have/Has' Present में कहा जाता है तथा इसका Past 'had' होता है तथा इसका Future  'Shall have/will have' होता है |

1. Use of Has/Have ( Present)
Structure - I,We,You,They, Boys + have + thing.
Structure - He,She,It,Name,Boy + has + thing.
EX :-
मैं एक गाय रखता हूँ - I have a cow.
मेरे पास एक गाय है - I have a cow.
कुत्ता को एक पूंछ होती है - The dog has a tail.
उनलोगों को एक मकान नहीं है - They have not a home.
लडको के पास एक गेंद है - Boys have a ball.
2. Use of had (Past)
Structure - All Subject + had + thing.

Read more »

Use of Participle

Use of Participle
'आकर', 'जाकर', 'खाकर', 'पीकर' अर्थात 'कर' या करके को बताने के लिए Participle का प्रयोग किया जाता है|
1. Participle को बताने के लिए क्रिया में 'ing' लगाया जाता है|

EX :-
हमलोग टी.वी. देखकर सो जाते है - Watching T.V. we slept.

2. Participle को बताने के लिए 'After+V4' का प्रयोग किया जाता है|
EX :-
मैं यंहा से जाकर बाजार चला गया - After going from here I went to market.
वह पढ़कर मेरे घर आया - After reading he came to my home.
वह टी. वी. देखकर सो गई- After watching T.V. she slept.

Read more »

Command Sentence

Command Sentence (आदेशात्मक वाक्य)
1. जब वाक्य में 'आदेश', 'सलाह' जैसा शब्द रहे तो उसे वाक्य के शुरू में रखा जाता है इसमें 'You' छुपा रहता है |
EX :-
तुम मेरे घर आ जाना - you came to my house.
जल्दी नास्ता करो - Take break fast soon.
और एक बार बोलिए - Speak once again.
उसे दे दो पांच रुपया - Give him five rupees.
आज यही वाला पहन लो - Wear this one today.
मुझे भी खिलाओ - Feed me too.
आपलोग सामने बैठिए- Sit near.
उनलोगों को पूछिये - Ask them.

Read more »

Use of "V4 + time"

Use of "V4 + time"
 जब वाक्य में 'ते समय', 'ने समय' लगा रहे तो इसे बताने के लिए V4 + time का प्रयोग किया जाता है|
EX :-
पढ़ते समय मत हंसो - Don't laugh reading time.
वह मेरे घर सोते समय आया - He came my house sleeping time. 

Use of "As + V2"

Use of "As + V2"

जब वाक्य में 'आते ही', 'जाते ही', 'खाते ही', 'बोलते ही' लगा रहे तो इसे बताने के लिए As का प्रयोग होता है तथा V2 का प्रयोग होता है |


EX :-
उसके आते ही गया - As he came I went.
प्रश्न करते ही उत्तर दिए - As he asked question I answered.

Use of "Verb+V4"

Use of "verb+V4"

जब वाक्य में 'आते-आते', 'जाते-जाते', 'बोलते-बोलते' या 'आते हुए', 'जाते हुए', 'देते हुए' रहे तो इसे बताने के लिए क्रिया में V4 लगाया जाता है |
EX :-
वह गाते-गाते यंहा से गया - He went singing from here.
मैंने उसे रस्ते में जाते हुए देखा - I saw him going on that way.

Use of "by+V4"

Use of "by+V4"
जब वाक्य में 'ने से' रहे तो इसे बताने के लिए by + V4 का प्रयोग होता है |
EX :-
बोलने से क्या होगा ? - What will by speaking?
रोने से कुछ नहीं होगा - Nothing will happen by crying.

Use of "What", "Which" and "Who"

Use of "What", "Which" and "Who"
इन तीनो का अर्थ Pronoun के अनुसार "जो" होता है, परन्तु इनका प्रयोग भिन्न-भिन्न है |

Use of What
इसका प्रयोग साधारण वाक्य में होता है |
EX :-
जो तुम जानते हो मुझे बता दो - What you know tell me.
जो वे लोग बोलते है एक दम गलत है - What they speak at all wrong.
तुम्हारे पिताजी जो पूछे थे - What your father asked to you.

Read more »

Use of "It" and "There"

Use of "It" and "There"
कंही -कंही वाक्य में It and There का अर्थ कुछ नहीं होता है इसका प्रयोग वाक्य को योग्य बनाने में होता है इसका प्रयोग निम्नलिखित ढंग से होता है -
Use of 'It'
1. It का प्रयोग 'छोटी जीव' और 'निर्जीव' के साथ किया जाता है|
       EX :-
       एक प्रकार की चिड़ियाँ है - It is a kind of bird.
       एक घडी जो बहुत मजबूत है - It is a stick watch very strong.
2. It का प्रयोग प्राकृतिक घटनाओ को बताने में किया जाता है|
       EX :-
       वर्षा हो रही है - It is raining.

Read more »

Use of "Since"

Use of "Since"
इसका प्रयोग 'चूँकि' और 'इसलिए' को बताने में किया जाता है|
                                                                   इसलिए को बताने के लिए वाक्य में अलग से So/that so/ therefor नहीं लगाया जाता है|

EX :-
चूँकि आप जानते है और इसलिए मैंने आपको नहीं बताया - Since You know I didn't tell you.
चूँकि आप नहीं जाते है और इसलिए मैंने आपको नहीं बुलाया - Since you don't go, I didn't call you.

Use of "as soon as possible" and "as much as possible"

Use of "as soon as possible" and "as much as possible"
As soon as possible का प्रयोग 'जितना जल्दी हो सके' को बताने में किया जाता है| As much as possible का प्रयोग 'यथा संभव' तथा 'जितना अधिक हो सके' को बताने में किया जाता है|
इसे वाक्य के शुरू में या अंत में रखा जाता है|
EX :-
जितना जल्दी हो सके आप मेरे पास आ जाओ - As soon as possible come to me.
जितना जल्दी हो सके हमलोग उसे डॉक्टर के पास ले गये - As soon as possible we took him to the doctor.
जितना जल्दी हो सके तैयार हो के आ जाओ - As soon as possible get ready and come.
जितना अधिक हो सके मैं तुम्हारी बहन कि शादी में मदद करूँगा - As much as possible I shall help in your sister's marriage.

Use of "beside" and "besides"

Use of "beside" and "besides"
Beside का अर्थ 'के बगल में', 'बगल में' होता है तथा Besides का अर्थ 'के अतिरिक्त' होता है इसके प्रयोग वाक्य में निम्नलिखित  प्रकार से होता है -
EX :-
मैं तुम्हारे बगल में नहीं बैठना चाहता हूँ - I don't want to sit beside you.
उस तालाब के बगल में एक आम का पेड़ था - There was a mango tree beside that pond.
मेरे पिताजी ने मुझे 10 रुपया के अतिरिक्त मिठाई भी दिए - My father gave to me sweets besides Rs 10.
मेरी माँ एक साड़ी के अतिरिक्त भिक्षा भी दी - My mother gave alms besides a saree.

Use of "Whatever may happend"

Use of "Whatever may happend"
इसका प्रयोग 'चाहे कुछ भी हो जाये' को बताने में किया जाता है इसे वाक्य के शुरू में रखा जाता है |
EX :-
चाहे कुछ भी हो जाए मैं उसे पिटूँगा - Whatever may happend I will beat him.
चाहे कुछ भी हो जाए मैं तुम्हे कभी माफ़ नहीं करूँगा - Whatever may happend I will never forgive you.

Use of "between" and "Among"

Use of "between" and "Among"
दोनों का अर्थ 'के बीच' या 'बीच में' होता है परन्तु दोनों का प्रयोग भिन्न है |
(i) Between का प्रयोग दो 'वस्तु' या 'व्यक्ति' के बीच होता है|
(ii) Among का प्रयोग दो से अधिक 'वस्तु' या 'व्यक्ति' के बीच होता है |

EX :-
हम दोनों के बीच में मत बोलो - Don't speak between both of us.
उन पेडो के बीच एक नदी है - There is a river among those trees.

Use of "Provide"

Use of "Provide"
इसका प्रयोग 'बशर्ते' को बताने में किया जात है, इसे वाक्य के प्रथम पड़ाव के खत्म होने के बाद लगाया जाता है |
EX :-
मैं आपके साथ जाऊंगा बशर्ते आपको मुझे कुछ खिलाना पड़ेगा - I shall go with you provide you will have to feed me something.
मैं आपकी समस्या का हल कर सकता हूँ बशर्ते आपको घुस देना पड़ेगा - I can solve your problem provide you will have to give bribe.

Use of "Now+Now"

Use of "Now+Now"
इसका प्रयोग 'कभी तो कभी' को बताने में किया जाता है |
                                                         प्रथम Now को वाक्य के शुरू में तथा दुसरे Now को वाक्य के प्रथम पड़ाव के ख़तम होने के बाद लगाया जाता है |

EX :-
कभी बैठता है, तो कभी उठता है - Now he sits, Now he stands.
कभी तुम्हारा भाई हँसता है तो कभी वह रोता है - Now your brother laugh now he crys.
कभी तुम बोल रहे हो तो कभी तुम चुप रह रहे हो - Now you are speaking now you are keeping quiet.

Use of "Unless"

Use of "Unless"
इसका प्रयोग 'यदि नहीं या अगर नहीं' को बताने में किया जाता है यह स्वंय Negative है इसमें 'Not' लगाने कि आवश्यकता नहीं है इसे वाक्य के शुरू में ही रखा जाता है |
EX :-
यही तुम अच्छी तरह नहीं पढोगे तो तुम परीक्षा में पास नहीं कर सकते हो - Unless you will read nicely you can not pass examination.
यदि तुम खाना नहीं खाओगे तो तुम कमजोर हो जाओगे - Unless you will feed you will be weak.

Use of "Even if"

Use of "Even if"
इसका प्रयोग 'यदि तो भी' को बताने में किया जाता है, इसे वाक्य के शुरू में रखा जाता है|
EX :-
यदि तुमने मुझे पीटा तो भी मुझे कोई आपत्ति नहीं है - Even if you beaten me i don't mind.
यदि तुमने मुझे पैसे नहीं दिए तो भी मैं कंप्यूटर खरीदूंगा - Even if you didn't give me money, I shall buy computer.
यदि उसने उसे छोड़ा तो भी मैं उसे नहीं छोडूंगा - Even if he leaved him I shall not leave him.
यदि मैंने खाना नहीं खाया तो भी मुझे दवाइयों खाना पडेगा - Even if I didn't eat food I shall have to eat medicine.

Use of "Neither nor"

Use of "Neither nor"
इसका प्रयोग 'दोनों में से कोई नहीं' को बताने में होता है तथा 'न तो न' को बताने में भी किया जाता है, Nor को Subject के बाद लगाया जाता है |
EX :-
न तो तुम न तुम्हारा दोस्त मेरे घर आया इसलिए मैं भी नहीं जाऊंगा - Neither you nor you friend came to my home that so i shall not go too.
न तो वह न उसकी बहन परीक्षा के बारे में मुझे बताई - Neither she nor her sister told me about the exam.
न तो वह खाया न मुझे खाने दिया - Neither he ate nor he let me ate.
न तो मोहन न तो सोहन ठीक से पढ़ेगा - Neither Mohan nor Sohan wil read.

Use of "Whether or not"

Use of "Whether or not"
इसका प्रयोग 'चाहे हो या न हो' या 'चाहे या न' को बताने में किया जाता है| Whether को वाक्य के शुरू में तथा or not को बीच में रखा जाता है |
EX :-
चाहे तुम खाओ या न खाओ मैं खाऊंगा - Whether you eat or not i shall eat.
चाहे वह पीटना चाहे या न मेरे पिताजी पीटेंगे - Whether he wants to beat or not my father will beat.
चाहे तुम मुझे प्यार करो या न करो मैं तुम्हे प्यार करता हूँ - Whether you loved me or not i love you.
चाहे तुम परीक्षा दो या न दो मैं दूंगा - Whether you give exam or not i shall give.

Use of "not only but also"

Use of "not only but also"
इसका प्रयोग 'ही नहीं बल्कि भी' को बताने में किया जाता है इसका प्रयोग वाक्य में इस प्रकार किया जाता है -
EX :-
वह एक चोर ही नहीं बल्कि एक ठग भी है - He is not only a theif but also a cheater.
तुम मेरे दोस्त ही नहीं बल्कि मेरे भाई भी हो - You are not only my friend but also my brother.
तुम्हारे पिताजी एक धनी आदमी ही नहीं बल्कि एक दयालु आदमी भी है - Your father is not only a rich man but also a kind man.
वह मुझे डांटना ही नहीं बल्कि मुझे मरना भी चाहते है - He is not only scold me but also he wants to kill me. 

Use of "as if"

Use of "as if"
इसका प्रयोग 'ऐसा मानो कि' को बताने में किया जाता है, इसका प्रयोग वाक्य के बीच में होता है |

EX :-
मेरा दोस्त ने मुझे ऐसा पीटा मानो कि मैं उसका दोस्त नहीं हूँ - My friend beaten me as if I am not his friend.
मेरे दोस्त ने दरवाजे से एसा धकेला मानो कि मैं उसका दुश्मन हूँ - My friend pushed me from the door as if I am his enemy.
मोहन मेरा सो रुपया अपने पॉकेट में ऐसा रखा मानो कि उसका पैसा हो - Mohan kept my hundred rupees in his pocket as if its his money.
तुम्हारा भाई ऐसा बोलता है मानो कि वह नेता है - You brother speak as if he is leader.

Use of "in" and "into"

Use of "in" and "into"
इन दोनों का अर्थ 'में' होता है लेकिन प्रयोग भिन्न - भिन्न होता है, IN का प्रयोग स्थिरता में किया जाता है, INTO का प्रयोग 'स्थान' परिवर्तन में किया जाता है |
EX :-
हमलोग वर्ग में है - We are in class
मेरे पिताजी घर में है - My father is in home.
मैं घर में हूँ - I am in house.
गेंद पानी में चला गया - The ball went into water.

Use of "Each other" and "one other"

Use of "Each other" and "one other"
इसका अर्थ 'एक दुसरे से' या 'एक दुसरे को' होता है |
Each other का प्रयोग 'व्यक्ति', 'वस्तु' के बीच किया जाता है, One other का प्रयोग 'दो से अधिक 'व्यक्ति', 'वस्तु' के बीच किया जाता है|
EX :-
तुम दोनों एक दुसरे से बात करो - Both of you talk to each other.
दोनों बहने एक दुसरे को पसंद करते है - Both sister like each other.
एक दुसरे से मत लड़ो - Don't fight each other.
सभी विधार्थी एक दुसरे से प्यार करते है - All students love one other.
हमलोग एक दुसरे से बात नहीं करना चाहते है - We don't want to talk one other.

Use of "the more"

Use of "The more"

इसका प्रयोग "जितना उतना" को बताने के लिए किया जाता है इसे वाक्य में दो बार लगाया जाता है |
EX :-
जितना वह खाता है, वह उतना मोटा हो जाता है - The more you eat the more he becomes fat.
आप जितना काम करते है उतना आप खेलते है - The more you work the more you play.
तुम्हारे पिताजी जितना कमाते है वह उतना खर्च करते है - The more your father earns the more he spends.
तू जितना पिटेगा मैं उतना ही वैसा करूंगा - The more you shall beat me the more I shall do like that.

Use of "In case"

Use of "In case"
इसका प्रयोग "यदि तो" और "यदि हो तो" को बताने में किया जाता है इसे वाक्य के शुरू में या बीच में रखा जाता है |
EX :-
यदि तुम्हे पैसे कि जरूरत हो, तो तुम मेरे घर आना - You came my home in case you need money.
यदि वह भूखी हो, तो उसे भोजन दे देना - In case She is hungry give her food.
यदि तुम मेरे प्यार को समझते हो, तो मुझे छोड़ कर मत जाओ - In case you understand my love don't go to leave me.
यदि तुम मुझे जानते हो, तो मुझसे बात करो - Talk to me incase you know me.
यदि तुम मेरे साथ हो, तो मुझे दुनिया से डर नहीं है - In case you are with me I have no fear of world.

Use of "as soon as"

Use of "as soon as"
इसका प्रयोग "ज्यो ही त्यों ही" या "जैसे ही वैसे ही" को बताने में किया जाता है इसका प्रयोग वाक्य में एक ही बार होता है तथा इसे शुरू में रखा जाता है |
EX :-
जैसे ही मैंने उसे डांटा वैसे ही वह वंहा से भाग गया - As soon as I scolded him he went away from there.
ज्यो ही उसने मुझसे पैसा माँगा त्यों ही मैंने उसे दे दिया - As soon as he asked me money I gave him.

Use of "On" and "Over"

Use of "on" and "over"
इन दोनों का अर्थ "पर" या "ऊपर" होता है लेकिन प्रयोग भिन्न - भिन्न होता है ON का प्रयोग स्पर्श का बोध करता है परन्तु OVER में नहीं |
EX :-
इस किताब को मेज के ऊपर रखो - Keep this book on the table.
कुर्सी पर मत बैठो - Don't sit on the chair.
पंखा मेरे सर के ऊपर घूम रहा है - The fan is moving over in my head.
छत पर एक बन्दर है - There is monkey on the roof.

Use of Since

Use of Since
इसका प्रयोग "जब से, तब से" को बताने में किया जाता है इसका प्रयोग वाक्य में एक ही बार होता है तथा इसे वाक्य के शुरू में रखा जाता है |
EX :-
जब से वह यंहा से गया है, तब से उसका भाई खाना नहीं खा रहा है - Since he has gone from here, his brother has not been eating.
जब से उसने मुझे डांटा तब से मैं उसके घर नहीं जाता हूँ - Since he scolded me I don't go to his house.
जब से मैंने तुम्हे देखा तब से सोया नहीं हूँ - Since I have seen you i have not slept.

Use of "With,From,By"

Use of "With, From, By"

इन तीनो का अर्थ "से" होता है परन्तु इसका प्रयोग भिन्न होता है |

Use of With
With का प्रयोग "साधन" के साथ किया जाता है |
EX :-
मैं कलम से लिखता हूँ - I write with pen.
वह ग्लास से पानी पीता है - He drinks water with glass.
हमलोग कुल्हाडी से लकड़ी कटते है - We cut wood with an axe.

Read more »

Use of "am/are/is + being able to"

Use of "am/are/is + being able to"
इसका प्रयोग "पा रहा है", "पा रहे है", "पा रही है", "सका रहा हूँ", "सके रहे है" को बताने में किया जाता है |
Structure - I + am being able to + V1
Structure - They,You,We + are being able to + V1
Structure - He,She,It,Name + is being able to + V1

EX :-
मैं धीरे-धीरे चल फिर पा रहा हूँ - I am being able to move about slowly.
वह आजकल खाने सक रही है - She is being able to eat recent.

Read more »

Use of "am/is/are + about to"


Use of "am/are/is + about to"
इसका प्रयोग "ने-ने को है", "ने की है", "ने ही वाले है", "ने ही वाली है" को बताने में किया जाता है |
Structure - I + am about to + V1
Structure - You,They,We + are about to + V1
Structure - He,She,It,Name + is about to + V1

EX :-
उसकी बूढी दादी मरने मरने को है - Her old grand-mother is about to die.
वे लोग जाने ही वाले है - They are about to go.
वे लोग अभी तुरंत घर से निकले ही वाले है - They are about to just go out from home.

Read more »

Use of "went on"

USE OF "WENT ON"

इसका प्रयोग "ता रहा", "ते रहे", "ती रही", "ता रह गया", "ते रह गये", "ती रह गयी", "ता गया", "ते गये", "ती गई" को बताने में किया जाता है |
Structure - All subject + went on + V4

EX :-
मैं उसे बुलाती रही लेकिन वह नहीं सुनी - I went on calling her, but didn't listen.
उसकी माँ उसे डांटती रही और मैं बर्दास्त करती रही - Her mother went on scolding her and I went on beating.
वे लोग दिखाते रहे और मैं देखता रहा - They went on showing and i went on watching.
शीला परीक्षा में लिखती गई लेकिन मुझे वह नहीं दिखाई - Sheela went on writing in exam but she didn't show me.

Read more »

Use of "go on" and "goes on"

इसका प्रयोग "ता रहता हूँ", "ते रहते हैं", "ती रहती है" को बताने के लिए किया जाता है |
Structure - I,We,They,You + go on + V4
Structure - He,She,It,Name + goes on + V4

EX :-
वह पढ़ते समय हिंदी में बोलते रहते हैं - He goes on speaking hindi reading time.
वे लोग इसी तरह परेशान करते रहते है - They go on disturbing like this.

Negative Sentences
Structure - Subject + don't/doesn't + go on + V4


Read more »

Use of "Shall have to" or "Will have to"

इसका प्रयोग "न होगा", "न पडेगा", "ना होगी", "नी पड़ेगी" को बताने में किया जाता है |
Structure - I,We + shall have to + V1
Structure - You,They,He,It,Name + will have to + V1

EX :-
तुमको मेरे साथ नास्ता करना होगा - You will have to break fast with me.
आपको इस्सी रस्ते से जाना पडेगा - You will have to go through this way.
मुझे यह बात सभी को बतानी पड़ेगी - I shall have to say to all this matter.

Read more »

Use of "Am/Are/Is + able to"

इसका प्रयोग "पाता हूँ", "पाते हैं", "पाती हूँ", "सका हूँ", "सके हैं", "सकी हूँ" को बताने के लिए किया जाता है |
Structure - I + am able to + V1Structure - He,She,It,Name + is able to + V1
Structure - You,They,We + are able to + V1

EX :-
उसका भाई अंग्रेजी में सब कुछ लिख पाता है - His Brother are able to write every thing in English.

Negative Sentences
Structure - Subject + am/are/is + not + able to + V1

Read more »

Use of "Shall be able to" or "will be able to"

इसका प्रयोग "पाउँगा", "पाएंगे", "पायेगी", "सकूँगा", "सकेगी", "सकेंगे", को बताने के लिए किया जाता है |
Structure - I,We + Shall be able to + V1
Structure - He,She,It,Name + Will be able to + V1

EX :-
मैं एक हजार से ज्यादा भी दे सकूँगा - I shall be able to give more than one thousand too.
वह इस आम के पेड़ पर चढ़ने सक जायेगा - He will be able to clime on this mango tree.
हमलोग सब कुछ प्रबंध करने सकेंगे, तुम मत आना - We shall be able to arrange all things, Don't you come.

Read more »

Use of Might

इसका प्रयोग "सकता था", "सकते थे" , "सकती थी", को बताने में होता है | इससे भी संभावना अनुमति, अनुरोध, का बोध होता है तथा यह may का Past होता है |
  Structure - Subject + might + V1
Structure - Subject + might + not + V1
Structure - Might + Subject + V1 ?
Structure - What/How + Might + Subject + V1 ?

EX :-
उसका भाई तुम्हे इसके बारे में बता सकता था - His brother might tell you about it.
तुम उसका अपमान नहीं कर सकते थे - You might not insult him.
क्या वे लोग रात को आ सकते थे ? - Might they come at night?
तुम कितने प्रश्न हल कर सकते थे ? - How many question might you solve ?
वह हमलोगों से क्या क्या प्रश्न पूछ सकते थे ? - What question might he ask us ?

Use of May

इसका प्रयोग "सकता हूँ", "सकती हूँ", "सकती है", "सकते है" को बताने के लिए किया जाता है | इससे संभावना, अनुमति, अनुरोध का बोध होता है |
Structure - Subject + may + V1
Structure - Subject + may + not + V1
Structure - May + Subject + V1
Structure - What/How + may + Subject + V1

EX :-
आज वर्षा हो सकती है ( संभावना) - It may rain today.
तुम अब नहीं खेल सकते हो (अनुमति) - You may not play now.
क्या मैं आपसे कल नहीं मिल सकता हूँ ? (अनुरोध) - May I see you tomorrow?
आप मुझे कितने रुपये कि मदद कर सकते है ? - How many rupees may you help me ?

Use of can be + V3

इसका प्रोयोग "आ जा सकता है", "या जा सकता है", "ये जा सकता है", "ई जा सकती है" को बताने में किया जाता है |
Structure - Subject + can be + V3
Structure - Subject + can not + be + V3
Structure - Can + Subject + be + V3
Structure - What/How + can + Subject + be + V3

EX :-
यह काम आसानी से किया जा सकता है - This work can be done easily.
यह दवाई पांच बजे के बाद खाया जा सकता है - This medicine can be taken after 5 o'clock.
यह बात किसी को बताया नहीं जा सकता है - This matter can't be told anyone.
क्या अंग्रेजी में अनुवाद किया जा सकता है - Can it be translated into English.

Use of "should have been + thing"

 Use of "should have been + thing"
Subject के पास कोई चीज होना चाहिए था |
Structure - Subject + Should have been + thing (कोई / कोई चीज) 
Structure - Subject + Should + not + have + been + thing (कोई / कोई चीज)
Ex : -
मेरे पास कुछ पैसा होना चाहिए था - I should have been some money.
आपके पास दो पेन नहीं होना चाहिए था - You should not have been two pens.

Use of "should have + thing"

 Use of "should have + thing"
Subject के पास कोई चीज होना चाहिए |
Structure - Subject + Should have + thing (कोई / कोई चीज)
Structure - Subject + Should not have + thing (कोई / कोई चीज)
Ex :-
उसके पास एक कार होना चाहिए - He should have a car
उसके पास बन्दुक नहीं होनी चाहिए - He should not have a gun.

Use of "should have been"

Use of "Should have been" 
Subject को ऐसा होना चाहिए |
Structure - Subject + Should have been + .......
Structure - Subject + Should not have been + .........
Ex :-
उसे नेपाल का राजा होना चाहिए था - He should have been the king of Nepal.
उसे इतना घमंडी नहीं होना चाहिए था - She should not have been so pride.

Use of "Should be + V3"

इसका प्रयोग "आ जाना चाहिए", "या जाना चाहिए", "आ होना चाहिए", "या होना चाहिए", "भी होना चाहिए" को बताने के लिए किया जाता है |
Structure - S + should be + V3  
Structure - S + should not be + V3  
Structure - Should + S + be + V3 
Structure - What/how + should + S + be + V3 
 
Ex : -
इसी तरह बताया जाना चाहिए - It should be told like this.
इस तरह त्यौहार नहीं मनाया जाना चाहिए - It should not be celebrated festival like this.
क्या गरीबो को सताया जाना चाहिए - Should The poor be oppressed ?
कपडा इसी बाजार में क्यों लिया जाना चाहिए - Why should cloth be taken this market?
किस समय खेल शुरू किया जाना चाहिए - At which time should game be started?

Use of "Should be"

इसको (subject को)  ऐसा होना चाहिए |
Structure - S + should be + thing (कोई चीज/ कोई)
Structure - S + should not be + thing (कोई चीज/ कोई)
Ex :-
इस लड़की को ब्रिटेन कि राजकुमारी होना चाहिए | - This Girl should be the princess of Britten.
(नोट - Make negative and interrogative sentences yourself thank you)

Use of "should have + v3"

इसका प्रयोग "ना चाहिए था", "ना चाहिए थी",को बताना में किया जाता है |
Structure - S + should have + V3
Structure - S + should not have + V3
Structure - Should + S + have + V3
Structure - What/why + should + S + have + V3
(Note - अब हम सिख चुके है कि negative and interrogative किसे कहते है और क्या होता है इसलिए मैं अब इसको अलग अलग करके नहीं दिखा रहा हूँ| थोडा सा दिमाग आप लोग भी लगाओ ना यार)
Ex :-
हमलोगों को यंहा आना चाहिए था - We should have come here.
उसे नहीं बुलाना चाहिए था - He should not have called.
क्या उसे दे देना चाहिए था - Should he have given ?
राम को स्कुल क्यों जाना चाहिए था - Why should Ram have gone to school.

Use of Should

Use of Should
Should का अर्थ "चाहिए" होता है इसका उपयोग सलाह/ उपदेश/कर्तव्य का बोध करने के लिए किया जाता है |
 S को ऐसा करना चाहिए 
Structure - S + Should + V1
Structure - S + Should + not + V1  
Ex : - 
तुम्हे घर जाना चाहिए - You should go to house.
उसे हार नहीं माननी चाहिए - He should not give in.

Use of must

Use of must
Must का अर्थ "अवश्य"/ "जरुरी चाहिए" होता है तथा यह जोरदार सलाह/ बाध्यता का बोध करता है |
(i) S को एसा जरुर करना चाहिए |
Structure - S + must + V1
Structure - S + must + not + V1
Ex :- 
मुझे वह नौकरी जरुर करना चाहिए | - I must do that Job.
मुझे वंहा जरुर नहीं जाना चाहिए | - I must not go there.

(ii) S को ऐसा जरुर करना चहिए था |

Read more »

Use of "Used to"

 Use of "used to"

(i) इसका प्रयोग "आ करता था", "आ करती थी", "आ करते थे", "या करता था", "या करती थी", "या करते थे", आदि को बताने में किया जाता हैं !
(ii) Subject कोई काम past में किया करता था |

Structure - S + used to + V1
Ex :- 
वह शराब पीया करता था - He used to drink alcohol.
वह इसी तरह बोल करता था - He used to speak like this.
हम लोग रोज आम खाया करते थे - We used to eat mango daily.

Read more »

Use of Can

Can का प्रयोग सकता है, सकते है, सकती है, को बतलाता है |
Structure - All Subject + Can + v1 + complement.
Example -
मेरा दोस्त अंग्रेजी बोल सकता है - My friend can speak English.
आपलोग यंहा 6 बजे आ सकते हैं - You can come here at 6 O'clock.
तुम्हारे दोस्त किसी भी काम को कर सकते हैं - Your friend can do any work.

Negative Sentences 
Structure - All Subject + Can + not + v1 + Complement.

Read more »

Use of Could

Could का प्रयोग सकता था, सकते थे, सकती थी, सका था, सके थे, सकी थी, सका, सकी, सके को बतलाता है |
Structure - All Subject + Could + v1 + complement.
Example -
मेरा दोस्त अंग्रेजी बोल सकता था - My friend could speak English.
आपलोग यंहा 6 बजे आ सकते थे - You could come here at 6 O'clock.
तुम्हारे दोस्त किसी भी काम को कर सकते थे - Your friend could do any work.

Negative Sentences 
Structure - All Subject + Could + not + v1 + Complement.

Read more »

Use of Have to & Has to

इसका प्रयोग ना है, ना होता है, ना पढता है,बना रहता है, आदि को बताने में किया जाता है |
Structure - Subject + have to/has to + v1 + complement.

Example -
मुझे अभी घर जाना है - I have to go to home now.
हमलोगों को अंग्रेजी जानना है - We have to know English.
आपको काम करना पड़ता है - You have to work.
राम को पटना जाना है - Ram has to go to Patna.
भारतीय किसानओ को कड़ी म्हणत करनी पड़ती है - Indian farmers have to work hard.

Read more »

Use of About

इसके अर्थ "के बारे में" होता है, इसका प्रयोग इस तरह होता है -

मेरे बारे में - about me
तुम्हारे बारे में - about you
उसके बारे में - about him/his
उसके बारे में - about her
उनलोगों के बारे में - about them
हमलोगों के बारे में - about us
किसी के बारे में - about anyone
सभी के बारे में - about everybody
Example -
मेरे बारे में बात मत करो - Don't talk about me.
मैं इस चीज के बारे में पूछना चाहता हूँ - I want to ask about this thing.
वह विधालय के बारे में पूछी - she asked about school.
मैं उनलोगों के बारे में जानता हूँ - I know about them.

Use of About

इसके अर्थ "के बारे में" होता है, इसका प्रयोग इस तरह होता है -

मेरे बारे में - about me
तुम्हारे बारे में - about you
उसके बारे में - about him/his
उसके बारे में - about her
उनलोगों के बारे में - about them
हमलोगों के बारे में - about us
किसी के बारे में - about anyone
सभी के बारे में - about everybody
Example -
मेरे बारे में बात मत करो - Don't talk about me.
मैं इस चीज के बारे में पूछना चाहता हूँ - I want to ask about this thing.
वह विधालय के बारे में पूछी - she asked about school.
मैं उनलोगों के बारे में जानता हूँ - I know about them.

Use of With

"With" का अर्थ "साथ" या "के साथ" होता है, इसका प्रयोग इस तरह से होता है -
मेरे साथ - with me
तुम्हारे साथ - with you
उसके साथ - with him
उसके साथ - with her
उनलोगों के साथ - with them
हमलोगों के साथ - with us
किसी के साथ - with anyone
सभी के साथ - with all

Use of to

Use of "to"
1. यदि वाक्य में दो क्रियाएँ हो और एक क्रिया का अंत "न", "ने", "के लिए" से हो तो उसे बताने के लिए "to" का प्रयोग किया जाता है|
Example -

Read more »

Use of This, That, These & Those

This - यह  (एकवचन)                                         These - ये , ये सब (बहुवचन)
That - वह  (एकवचन)                                         Those - वे, वे सब (बहुवचन)
This/ That से निकटता तथा That/Those से दुरी का बोध होता है | 
This/ That के साथ is का प्रयोग किया जाता है तथा These/Those के साथ are का प्रयोग किया जाता है |
Example - 

Read more »

Use of Was and Were

जब वाक्य के अंत में था, थी, थीं, या थे मुख्य क्रिया के रूप में रहते है तो was/were का प्रयोग होता है |

Read more »

Use of Am, Is and Are

जब वाक्य के अंत में हूँ, है, हो, या हैं रहे और ये वाक्य में मुख्य क्रिया का काम करते हो, तो वाक्य के कर्ता के अनुसार am/is/are का प्रयोग होता है, जैसा कि आप देख सकते है -

Read more »